ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिये करें ऑनलाइन आवेदन, अंतिम तिथि….

रिपोर्ट राजकुमार यादव
बलिया। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी/प्रभारी अपर उप जिलाधिकारी संत कुमार ने बताया है कि भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण ऑनलाइन आवेदन संचालित है। जिसमें अन्य पिछड़े वर्ग बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए संचालित है, ऑनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट-backwardwelfareup.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त निर्धारित है। दिशा निर्देश/समय सारणी विभाग की वेबसाइट पर प्रदर्शित की गई है। इच्छुक अन्य पिछड़े वर्ग के युवक-युवतियों को ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत भरे गए आवेदन की प्रति प्रिंट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग कक्ष संख्या- 07, प्रथम तल विकास भवन में सायं 05 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्ड कॉपी जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र ससमय जमा न होने की स्थिति में छात्र-छात्राएं स्वयं जिम्मेदार होंगे।

इसे भी पढ़े -   माइक्रोसाफ्ट ने बलिया में बनाया प्रदेश का पहला कोविड केयर साफ्टवेयर

Leave a Comment