
बैरिया (बलिया)। बिहार के हिस्से में पड़ने वाले सिताबदियारा के गरीबा टोला गांव के सामने सोमवार को नहाते समय डूब रही अपनी मौसेरी बहन को बचाने में सरयू नदी में डूबी बैरिया थाना क्षेत्र के नारायणगढ़ निवासिनी आराधना ठाकुर पुत्री दिलीप ठाकुर का शव रविवार की देर शाम स्थानीय नाविकों के सहयोग से नदी से निकाल लिया गया। रिविलगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। बता दे कि आराधना ठाकुर अमर शहीद कौशल कुमार इंटर कालेज नारायणगढ़ की 12वी की छात्रा थी। वह अपने नाना जनार्दन ठाकुर के घर आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कुछ दिन पूर्व अपने माँ के साथ सिताब दियरा गयी हुई थी। जहां से सोमवार को रिविलगंज थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी सत्येंद्र ठाकुर की 15 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी व कुछ लड़कियों के साथ सरयू नदी में नहाने चली गयी थी। सुमन आराधना की मौसेरी बहन है जो सरयू नदी में नहाते समय डूबने लगी उसे बचाने के चक्कर मे आराधना स्वयं सरयू नदी में डूब गई जबकि सुमन को अन्य लड़कियों ने बचा लिया। आराधना के सरयू में डूबने के बाद सरयू तट पर कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ सुमन को इलाज के लिए जयप्रकाश नगर ले आये जहा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए छपरा लेकर चले गए। समाचार लिखे जाने तक आराधना का शव उसके गांव नारायणगढ़ नहीं पहुचा था।

