
बेल्थरा रोड। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन बेल्थरा रोड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अध्यक्ष पद जीतने के बाद बार और बेंच का सामंजस्य स्थापित करूंगा, ताकि इसका लाभ अधिकारियों को मिल सके। अधिवक्ताओं के मान-सम्मान बरकरार रखने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा तथा उनकी समस्याओं को समाधान कराने के लिए भी सभी की राय से उचित कदम उठाने का काम करूंगा। उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि ग्राम न्यायालय का प्रकरण विचाराधीन चल रहा है बलिया जिला मुख्यालय के हमारे भाई अधिवक्ता इसका विरोध कर रहे हैं जो उचित नहीं है अभिलंब ग्राम न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर तहसील स्तर पर भी सप्ताहिक कामकाज ठप कर हड़ताल निरंतर जारी है। हम प्रयास करेंगे कि बेल्थरा रोड में अविलम्ब ग्राम न्यायालय का स्थापना हो जाए और शासन की नीति के अनुसार वादकारियों को सस्ता एवं सुलभ न्याय मिल सके। इसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा। एल्डर्स कमेटी के तत्वावधान अरुण कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष, मुनेश चन्द वर्मा मंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमानुल हक अब्बासी सर्वाधिक मत पाकर जहां निर्वाचित घोषित हुए। वहीं राम नारायण गुप्ता को संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर निर्विरोध निर्वाचन की घषणा की गयी। अध्यक्ष पद के लिए अरुण कुमार श्रीवास्तव 42 मत, राणा प्रताप सिंह 34 मत, हरेंद्र राजभर 29 मत, कलिंद्र यादव को मात्र 14 मत मिले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अनामुल हक अब्बासी 71 मत तथा संजीत कुमार गुप्त को 47 मत मिले। मंत्री पद के लिए मुनेश चन्द वर्मा 58 मत, दिलरोज अहमद 27 मत, विजय कुमार 21 मत, अतुल प्रकाश यादव 8 मत एवं मो. परवेज को मात्र 5 मत मिले। इसके अलावे संयुक्त मंत्री प्रशासन हेतु राम नारायन गुप्त को निर्विरोध निर्वाचित हुए। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन मंजूर अहमद की देख-रेख में वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान चन्द प्रजापति, सूर्यनाथ यादव, गोपाल चन्द एवं त्रिभुवन कुमार सदस्य के रूप में निर्वाचन प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में सहयोगी रहे। सुरक्षा व्यवस्था में उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र के निर्देशन में भारी पुलिस बल तैनात रहा। मतदान विधि से तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव सकुशल संपन्न हो गया।

