
बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के रानीपुर पेट्रोल पंप के पास शनिवार को मनबढ़ युवकों ने पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी के साथ मारपीट किया। वहीं बीच बचाव करने गए रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर सहित पूर्व जिला पंचायत सदस्य व अन्य लोगों को भी पीट दिया। जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार दो युवक मनियर रानीपुर स्थित वैष्णवी फिलिंग सेंटर नया पेट्रोल पंप पर तेल भराने गए। आरोप है कि वहां पर खड़े कर्मचारी छोटू यादव के पास तेज स्पीड में बाइक लेकर पहुंचे। छोटू यादव पीछे हट गया जिससे वह घायल होने से बचा। इसके बाद छोटू यादव से बाइक सवारों की कहासुनी हुई। बाइक सवारों ने फोन से अपने गांव वालों को बुला लिया। बताया जा रहा है कि 20 -25 की संख्या में गांव वाले लाठी डंडा लेकर पहुंच गए और छोटू यादव पर टूट पड़े। बीच-बचाव करने यूपी पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर शिव परसन यादव पुत्र स्वर्गीय वासुदेव यादव निवासी गंगापुर थाना मनियर एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य जेपी यादव पुत्र पति राम यादव निवासी धरमपुरा खडिंचा थाना मनियर को भी पीट दिया। सभी घायलों को पीएचसी मनियर पहुंचाया गया। जहां से शिव परसन यादव को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना मं शामिल दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।