
बलिया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार ने बताया कि आठवीं आयुर्वेदिक दिवस राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में 10 नवंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज उपस्थित रहेंगे। साथ ही दैनिक जीवन में आयुर्वेद का महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभाग प्रमाण पत्र एवं मोमेंटम से सम्मानित किया जाएगा। भगवान श्री धनवंतरी का पूजन उत्सव कार्यक्रम भी होगा।