
बलिया। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर के छात्रों ने एनटीए जेईई मेन की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय सहित जिले का नाम रोशन किया है। छात्र आयुष राय 99.65 परसेंटाइल के साथ सीआरएल 4140, ईडब्ल्यूएस 502 रैंक प्राप्त किया और आर्यन कुमार 99.40 परसेंटाइल के साथ सीआरएल 7039, ओबीसी-1493 रैंक प्राप्त किया है।


इस अवसर पर विद्यालय में खुशी का माहौल रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्रिपाठी ने बताया छात्रों के परिश्रम का परिणाम है आगे इसी तरह के परिणाम नागाजी विद्यालय देता रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष रामकुमार तिवारी, प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार कश्यप, उप प्रधानाचार्य निर्भय निरंजन शंकर उपाध्याय एवं समस्त आचार्य बंधु ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।
