बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ने भारत का मान बढ़ाया : शमीम खान

बलिया। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने 6 दिसंबर को कलेक्ट्रेट में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व बलिया, मऊ, गाजीपुर के प्रभारी मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ने भारत का मान और सम्मान बढ़ाने का काम किया है। साथ ही बेहतरीन संविधान देश को देने का काम किया। बाबा साहब पूरी जिंदगी छुआछूत, ऊंच-नीच,जात पात और भेदभाव के खिलाफ आंदोलन चलाते रहे। बाबा साहब के नक्शे कदम पर आज बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी भी देश में हर गरीब, शोषित, वंचित, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक की लड़ाई संविधान में दिए गए अधिकारों के दम पर लड़ रहे हैं। जिला कोषाध्यक्ष आबिद अली ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर जैसे महापुरुषों ने देश को नई दिशा दी। हम सभी एआईएमआईएम पार्टी के मानने वाले बाबा साहब को अपना आदर्श मानते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष इमरान खान, जिला संगठन मंत्री मुदस्सिर अंसारी, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज अहमद, जिला यूथ के महासचिव मेराज अहमद, जिला कार्यसमिति के सदस्य मोहम्मद नसीम खान व सनाउल्लाह खान, विधानसभा अध्यक्ष सदर अशफाक खान, महासचिव इरफान अहमद, कोषाध्यक्ष अब्दुल्लाह अंसारी, संगठन मंत्री मोहम्मद शाहिद, यूथ के विधानसभा अध्यक्ष शकील अहमद, शब्बीर अहमद,मोहम्मद अजमल,सद्दाम हुसैन, नेहाल अहमद, छोटन राजभर,रामकुमार राजभर,दद्दू प्रसाद,मोहम्मद फिरोज आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष कालिका प्रसाद व संचालन प्रमुख जिला महासचिव महताब आलम ने किया

इसे भी पढ़े -   Ballia : पूर्व विधायक रामइकबाल ने भाजपा सरकार पर बोला हमला

Leave a Comment