
सात जून व 23 सेक्ट्रों में बटे केन्द्र
बलिया। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेजी से चल रही है। बलिया की 10वीं व 12वीं के कुल 1 लाख 59 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसको लेकर विभाग ने 168 परीक्षा केन्द्रों को 7 सात जून और 23 सेक्ट्रों में बाटा गया है। इस वर्ष भी नकल रोकने के सख्त इंतजाम किये जा रहे है। 168 स्टेटिक मजिस्टेªट तैनात किये जायेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी के लिए जिला विद्यायल निरीक्षक कार्यालय में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। कन्ट्रोल रूम में एक डिप्टी कलेक्टर, एक प्रधानाचार्य और 20 आपरेटर भी मौजूद रहेंगे। यह कन्ट्रोल रूम राज्य कन्ट्रोल रूम लखनऊ से भी जुड़ा रहेगा। परीक्षा केन्द्रों की हर गतिविधियों को कन्ट्रोल रूम से लाइव देखा जा सकेगा। परीक्षा के लिए कापियों की खेप लगातार पहुंच रही है। 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियांे को मिलाकर कुल 8.72 लाख 672 कापियां आयेंगी अभी तक 654 लाख कापियां पहुंच चुकी है। प्रश्नपत्र की खेप भी 10 फरवरी के बाद आना शुरू हांेगी।
नकल पर पूरी तरह नकेल कसने की है तैयारी
जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में पूरी तरह नकेल कसने की तैयारी है। हर केन्द्र पर दो व्यवस्थापक रहेंगे। सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा की गाइड लाइन से अवगत करा दिया गया है। इसके लिए अलग से बैठक होगी, जिसमें सबको सचेत किया जायेगा। कन्ट्रोम रूम से परीक्षा केन्द्र की हर गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी। सचल दस्ता हर पारियों में परीक्षा का निरीक्षण करेगा। कक्ष निरीक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। पांच हजार से अधिक कक्ष निरीक्षक तैनात किये जायेंगे। हर केन्द्रों पर 50 फीसदी बाहरी कक्ष निरीक्षक की तैनाती होगी।
बलिया के परीक्षा केन्द्रों पर रहेगी एसटीएफ की नजर
पिछले बार की तरह परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने की कोई घटना न घटे इसके लिए परीक्षा के दौरान एसटीएफ भी सक्रिय मोड में रहेगी।
अलग-अलग रहेगी व्यवस्था
बोर्ड परीक्षा की कापियां और प्रश्नपत्र अलग-अलग विद्यालयों में रखने की व्यवस्था की गयी है। कापियों को शहर के राजकीय इण्टर कालेज में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जा रहा है। प्रश्नपत्र रखने की व्यवस्था राजकीय बालिका इण्टर कालेज में की जा रही है। परीक्षा केन्द्रों पर भी प्रश्नपत्र रखने की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पिछली बार प्रधानाचार्य कक्ष में भी डबल लाक के आलमारी में प्रश्नपत्र रखें गये थे, लेकिन इस बार अलग स्ट्रांग रूम बनाये गये है। उसमें डबल लाॅक की आलमारी में प्रश्नपत्र रखा जायेगा। प्रश्नपत्र स्टेटिक मजिस्टेªट व केन्द्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक के मौजूदगी में खोला जायेगा।
अधिकारियों के साथ डीएम करेंगी बैठक
गंगा बहुउद्देशीय सभागार में शनिवार को 11 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक एवं प्रशिक्षण का कार्यक्रम होगा। जिसमें जोनल मजिस्टेªट, सेक्टर मजिस्टेªट, स्टेटिक मजिस्टेªट बोर्ड परीक्षा से सम्बन्धित प्रधानाचार्य केन्द्र व्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक, समस्त सचल दल प्रभारी, समस्त नोडल अधिकारी, सह नोडल अधिकारी बैठक में रहेंगेे। बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि बोर्ड परीक्षा नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना है।

