
बांसडीह। नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन के छठवें दिन शनिवार को बांसडीह तहसील में चार नगर पंचायतों में बांसडीह, मनियर, सहतवार व रेवती में अध्यक्ष पद के लिये कुल 2 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। वहीं सदस्य पदों के कुल 10 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। छठवें दिन चारों नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। बांसडीह में अध्यक्ष पद के लिए निर्दल राकेश कुमार मिश्रा पुत्र रघुवर मिश्रा एवं सिंधु सिंह पत्नी शत्रुघन सिंह, पूनम गुप्ता पत्नी स्व0 राजू गुप्ता ने नामांकन किया। सदस्य पद के लिए 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।


रेवती में अध्यक्ष पद के 1 पर्चें की बिक्री हुई, वहीं पांच लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया गया, जिसमें उधारी पुत्र खिचड़ी, अभिषेक पुत्र परमेश्वर, अतुल पुत्र लक्ष्मण, कुसुम पत्नी अतुल, ज्योति पत्नी मुकेश ने नामांकन किया। सदस्य पद के 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया तथा 4 सदस्य पद के प्रत्याशियों ने पर्चे भी खरीदे। सहतवार में अध्यक्ष पद के लिए एक निर्दल प्रत्याशी अजय पुत्र रंग देव ने नामांकन किया,सदस्य पद के 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। मनियर में अध्यक्ष पद के लिए दो निर्दल प्रत्याशी ने तीन सेट में नामांकन किया पर्चा बिक्री 0 रही तथा सभासद पद के लिए 26 सदस्यों ने नामांकन किया एवं पर्चा बिक्री पांच रही।
