
बैरिया (बलिया)। मानक के विपरीत लोकनिर्माण विभाग द्वारा बनवाए जा रहे सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन-दुर्जनपुर मार्ग का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने मौके पर जाकर रोका। विभाग ने बन्द कराया काम। दो करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस सड़क पर कुछ हिस्सा पिचिंग है तो कुछ सीसी ढलाई है। ठेकेदार द्वारा पिचिंग कार्य कराया जा रहा है। उक्त सड़क के निर्माण के प्रति आपत्ति जताने वाले ओमप्रकाश तिवारी, वीरेन्द्र कुमार यादव, जयश्री यादव, राजा यादव व जिला पंचायत सदस्य राजीव यादव आदि ग्रामीणों की शिकायत है कि सड़क के पुनर्निर्माण के नाम पर केवल गिट्टी व तारकोल छिड़का जा रहा है। यह सड़क काफी जनपयोगी है। बावजूद इसके एक तरफ से सड़क बन रही है दूसरी तरफ से उखड़ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में इस तरह की घटिया सड़क का निर्माण चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग के मिली भगत से ठेकेदार सड़क के निर्माण के नाम पर सरकारी धन लूट रहा है। दुबारा अगर इस सड़क को मानक के अनुसार नही बनाया गया तो हम ग्रामीण लोकनिर्माण विभाग के खिलाफ आंदोलन खड़ा करेंगे। इस बाबत पूछने पर सहायक अभियंता आशीष दुबे ने बताया कि फिलहाल सड़क का निर्माण कार्य रोक दिया गया है, ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि मानक के अनुसार सड़क का निर्माण कार्य कराए।

