
मतदान आज
16 जोन और 32 सेक्टरों में बंटा जनपद, सभी पर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती
बलिया। नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 मई को होने वाले मतदान की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। मंगलवार की शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम गया। प्रत्याशियों का रोड शो थम गया है। बुधवार को सुबह आठ बजे से मतदान केंद्रों के लिए 423 पोलिंग पार्टियां बूथों की तरफ विभिन्न साधनों से रवाना हो गयी। इस बार कुल 1884 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।


इनमें 1692 कार्मिक मतदान कराएंगे। 192 कार्मिकों को रिजर्व में रखा गया है। इनमें 1413 पुरुष और 471 महिला कार्मिक शामिल है। मंगलवार को प्रेक्षक आईएएस विशाल सिंह की उपस्थिति में विकास भवन स्थित एनआईसी में मतदान कार्मिकों का तृतीय रैंडमाइजेशन किया गया। रैंडमाइजेशन के माध्यम से दो नगर पालिका परिषद व 10 नगर पंचायतों के लिए कुल 423 पोलिंग पार्टी को बूथ का आवंटन किया गया है।

प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी सहित चार मतदान कार्मिक रहेंगे। प्रेक्षक के अलावा डीएम रविंद्र कुमार ने रिजर्व में लगे पार्टियों का बूथवार आवंटन, रूट चार्ट आदि की जानकारी ली। इस दौरान प्रेक्षक ने निर्देशित किया कि उक्त सूची सभी आरओ/ उप जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करा दी जाए, ताकि मतदान पार्टियों के गंतव्य स्थान पर पहुंचने की जानकारी मिल सकें।

साथ ही उन्होंने मतदान पार्टियों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि मतदान पार्टियों की ओर से किसी का आतिथ्य स्वीकार न किए जाने के संबंध में अवगत करा दिया जाए। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने निकाय चुनाव के लिए 11 मई को होने वाले मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जनपद को 16 जोन और 32 सेक्टरों में बांटा है। डीएम ने सभी जोनों में एक-एक जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टरों में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। ड्यूटी कार्ड वितरण के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी प्रवीण वर्मा ने कार्मिक को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 125 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां बने 423 बूथों पर तीन लाख 46 हजार 737 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगर निकाय चुनाव में मतदान पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा।

इनसेट
यहां से रवाना हुई पोलिंग पार्टियां
जिले में छह रवानगी स्थल बनाए गए हैं। नगर पालिका परिषद बलिया, नगर पंचायत चितबड़ागांव और रतसड़कलॉ की मतदान पार्टियां कलेक्ट्रेट परिसर मॉडल तहसील से प्रस्थान किया। नगर पालिका परिषद रसड़ा और नगर पंचायत नगरा के लिए रसड़ा तहसील मुख्यालय से, नगर पंचायत बेल्थरारोड के लिए मतदान पार्टी सीयर ब्लॉक मुख्यालय से, नगर पंचायत सिकंदरपुर के तहसील मुख्यालय सिकंदरपुरसे मतदान पार्टियां रवाना हुई। इसके अलावा नगर पंचायत मनियर, बांसडीह, सहतवार और रेवती के लिए पोलिंग पार्टियां तहसील मुख्यालय बांसडीह और नगर पंचायत बैरिया के लिए तहसील मुख्यालय बैरिया से पोलिंग पार्टी रवाना की गयी।

इनसेट
48 घंटे पूर्व से बंद रही शराब की दुकानें
नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मतदान से 48 घंटे पूर्व से मतदान की समाप्ति तक तथा मतगणना शुरू होने से एक दिन पूर्व की शाम 6 बजे से मतगणना की समाप्ति तक रात्रि 12 बजे तक समस्त आबकारी दुकानें (देसी तथा विदेशी शराब बीयर की थोक एवं फुटकर दुकान, मॉडल शाप, भांग एवं ताडी की दुकान) पूर्ण रूप से बंद रहेगी। जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार ने एक आदेश जारी कर निर्देश दिया। इसकी जानकारी जिला आबकारी अधिकारी वीपी दूबे ने दी। बताया कि जनपद में 11 मई को होने वाले चुनाव के दृष्टिगत मंगलवार की शाम 6 बजे से 11 मई की शाम 6 बजे तक यह सभी दुकानें बंद रहेंगी। इसी प्रकार 13 मई को होने वाली मतगणना को देखते हुए 12 मई की शाम 6 बजे से मतगणना समाप्ति के दिन रात्रि 12 बजे तक दुकानें बंद रहेंगी।

इनसेट
घर-घर पहुंचा मतदाता पर्ची
बलिया। निकाय चुनाव का प्रचार मंगलवार की शाम से थम गया है। अब बीएलओ और प्रत्याशी तथा उनके समर्थक घर-घर जाकर मतदाताओं को वोटर पर्ची देकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील कर रहे है। एक तरफ जहां प्रत्याशी और उनके समर्थक वोटरों को लुभाने में लगे है, वहीं मतदाता भी प्रत्याशियों को उनके पक्ष में वोट देने की बात कर रहे है।
दलीय प्रत्याशियों के साथ ही निर्दल भी कर रहे जीत का दावा
एक तरफ जहां प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे है वहीं चुनाव लड़ रहे निर्दल प्रत्याशी भी अपनी जीत का डंका पीट रहे है। हालांकि अध्यक्ष का ताज किसके सिर पर सजेगा यह तो 13 मई को होने वाले मतगणना के बाद पता चलेगा लेकिन दलीय और निर्दल प्रत्याशी अभी से अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे है।
इनसेट
सभासद प्रत्याशी बढ़ा सकते है मतों का प्रतिशत
नगर निकाय चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है। हालांकि चुनाव से पहले जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया, अब आने वाला समय ही बताएगा कि पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार के चुनाव में कितना प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि चर्चा है कि वार्डों के सभासद प्रत्याशी मतदान का प्रतिशत बढ़ा सकते है, क्योंकि सभासद प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट करने की अपील कर रहे है।
इनसेट
प्रचार थमने के बाद वोट के जोड़-तोड़ में लगे प्रत्याशी
निकाय चुनाव का प्रचार थम गया है। अब अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वोटरों के जोड़-तोड़ में लग गये है। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और निर्दल चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी घर-घर जाकर वोटरों को साध रहे है। हालांकि इसके पहले सभी प्रत्याशियों ने रोड शो के माध्यम से अपनी ताकत का भरपूर प्रदर्शन किया था। अब किसके सिर पर चेयरमैन का ताज सजेगा यह तो 13 मई को होने वाले मतगणना के बाद पता चलेगाा।
इनसेट
प्रदेश के बड़े नेताओं की निगाह बलिया के चुनाव पर
जिले में दो नगरपालिका और 10 नगर पंचायतों में 11 मई को होने वाले निकाय चुनाव पर प्रदेश के दिग्गज नेताओं की निगाह लगी हुई है। पूर्वांचल की बात करें तो बलिया अपने आप में कुछ अलग है, क्योंकि यहां से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, शहीद मंगल पांडेय, शेर-ए-बलिया चित्तू पांडेय के नाम से भी बलिया ख्याति प्राप्त है। यहां 11 मई को मतदान है। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने मंे लगे हुए है और वाट्सअप और मोबाइल के माध्यम से मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने की बात कर रहे है।
