
बेरुआरबारी (बलिया)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से असहाय, गरीब, बंचितों के लिए कार्य सरकार कर रही हैं वह काबिले तारीफ़ है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर हमेशा से गरीबो असहायों के लिए सड़क से सदन तक लड़ कर हक दिलाने का काम किया है। उक्त बातें ब्लाक परिसर में भासपा ब्लाक समन्वयक समिति के बैठक के दौरान कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए भासपा प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि आगामी अक्टूबर महीने में आजमगढ़ जनपद के मार्टिनगंज में प्रधानमंत्री के होने वाली रैली में बलिया से पचास हजार कार्यकर्ताओ को लेकर जाना हैं।

इसके लिए कार्यकर्ता आज से ही कमर कस ले तथा गांव गांव इस बात को बताने के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनने का काम बलिया के कार्यकर्ता करेंगे। श्री सिंह ने कहा की ब्लाक समन्वयक समिति के पदाधिकारी व सदस्य गांव गांव जाकर चौपाल लगाने के साथ ही सरकार की उपलब्धियों को बताने के साथ ही रैली में अधिक से अधिक लोगो को चलने के प्रेरित करना है। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी उमापति राजभर, ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश यादव, सुमेर राजभर, मिथिलेश राजभर, गुप्तेश्वर राजभर, मगरचन राजभर, चन्द्रधन राजभर, संजय सिंह, राहुल सिंह आदि रहे।