
सहतवार (बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 (जुड़ा कान्हीबाबुरानी) में शनिवार की रात एक 7 वर्षीय बच्ची को सांप के काटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम को नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी प्रेमचंद चौहान की पुत्री अंजू 7 वर्ष अपने घर के बाहर कहीं जा रही थी। अभी घर से कुछ कदम दूर ही गयी थी कि रास्ते में अचानक सांप ने काट लिया। घर वाले उसको झाड़ फूंक करवाकर उसके बाद अस्पताल ले गए। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। लड़की की मौत से घर में कोहराम मचा गया है।