Ballia : स्वस्थ मन से स्वस्थ समाज का होता है निर्माण


रेवती।
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है और स्वस्थ मन से स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। उक्त बातें रेवती विकास खण्ड क्षेत्र अन्तर्गत मां पचरूखा देवी मन्दिर प्रांगण में आयोजित पूर्व प्रधान स्व0 सुशील सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर वक्ताओं ने कही। पूर्व प्रधान के परिजनों द्वारा निजी खर्च से मां पचरूखा मन्दिर से सटे ओपेन जिम का निर्माण कराया गया। उक्त ओपेन जिम को पुण्यतिथि के अवसर पर उद्घाटन करने के साथ आम लोगों के लिए खोल दिया गया। वक्ताओं ने पुण्यतिथि समारोह पर संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधान स्व0 सुशील सिंह एक शिक्षक होने के साथ ही अच्छे जनप्रतिनिधि थे। कहा कि स्व0 सुशील सिंह अपने नाम के अनुरूप न केवल सुशील थे अपितु हमेशा गरीब, मजलूमों के उत्थान के लिए सदैव चिंतनशील रहते थे।

वक्ताओं ने कहा कि स्व0 सुशील सिंह के बताये गये मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वक्ताओं ने कहा कि स्व0 सुशील सिंह की स्मृति में निर्मित ओपेन जिम से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर आईएएस निर्भय नारायण सिंह, उदय कुमार सिंह, समाजसेवी संजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजकिशोर यादव, राणा प्रताप यादव दाढ़ी, पूर्व विजय प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह, राणा योगेन्द्र विक्रम सिंह मांडलू, कौशल सिंह, सुनील सिंह, अभिषेक सिंह, अनुज सिंह, बिट्टू तिवारी आदि मौजूद रहे। संचालन विजय सिंह ने किया।

इसे भी पढ़े -   Ballia : दीवानी न्यायालय में बैंक प्रबंधकों की बैठक

Leave a Comment