Ballia : कोचिंग से घर जा रही साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत, दूसरी बहन ने कूदकर बचायी जान

नगरा (बलिया)। कोचिंग पढ कर सायकिल से घर जा रही दसवीं की छात्रा को नगरा रसडा मार्ग के शहीद गेट के समीप ट्रक ने रौ़ंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पह़ुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। इस दौरान छात्रा के परिजनों का घटनास्थल पर पुलिस से नोंकझोंक भी हुई। जानकारी के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के रेकुंआंनसीरपुर निवासी परमानन्द यादव की दो बेटियां शिल्पी और पिंकी नगरा बाजार के एक कोचिंग संस्थान में पढती हैं। घटना के दिन भी हर रोज की तरह वह कोचिंग पढ़ने आईं थीं। दोनो बहने कोचिंग से अपने घर एक ही सायकिल से जा रही थी। सायकिल 16 वर्षीय पिंकी चला रही थी और बड़ी बहन शिल्पी पीछे बैठी थी। अभी गड़वार मोड़ स्थित शहीद गेट के पास पहुंची थी कि सड़क पर पहले से पाइप लदी ट्राली खडी थी। इससे पिंकी सामने से आ रहे ट्रक को देख नहीं पायी। ट्रक उसे कुचलते हुए भागने में सफल हो गया। सायकिल असन्तुलित होते ही पीछे बैठी शिल्पी कूद गई जिससे वह बाल बाल बच गई। दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और छात्रा के परिजनों को दी। परिजनों से पहुचने से पहले पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये बलिया भेज दिया। वहीं आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों से पुलिस की तीखी बहस भी हुई।

Leave a Comment