Ballia : आद्याशंकर यादव बने सपा के प्रदेश सचिव, सपा कार्यकर्ताओं में हर्ष


बेल्थरारोड (बलिया)।
स्थानीय तहसील अंतर्गत टंगुनिया गांव के मूल निवासी वरिष्ठ सपा नेता आद्याशंकर यादव को समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। इसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी व्याप्त हो गई। आद्याशंकर यादव सपा में बलिया जनपद के दो बार जिलाध्यक्ष रह चुके है और पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। आद्याशंकर यादव को प्रदेश सचिव बनाए जाने को लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने इसका पत्र भी जारी कर दिया है। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय सपा नेताओं ने खुशी जाहिर करते हुए नवनियुक्त प्रदेश सचिव आद्याशंकर यादव को बधाई दी। खुशी जाहिर करने वालों में सपा नेता रुद्र प्रताप यादव, बब्बन यादव, सोनू यादव, अंगद यादव, आनंद यादव, इरफान अहमद शामिल रहे।

Leave a Comment