
बिल्थरारोड। तहसील क्षेत्र में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार व ईडी सीबीआई का बिल्थरा रोड क्षेत्र में जबरदस्त विरोध आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। आम आदमी पार्टी द्वारा केंद्र सरकार और ईडी सीबीआई के पुतला दहन का कार्यक्रम गुरुवार को किया जाना था तभी इसकी भनक पुलिस प्रशासन को लग गई। सीयर पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने समय रहते ही आप नेताओं को पुतला दहन करने से आप नेता कालिका प्रसाद गुप्ता के आवास पर ही सभी आप नेता एवं कार्यकर्ताओं को बिना अनुमति पुतला दहन करने से रोक दिया। साथी बिना अनुमति पुतला दहन करने को लेकर विरुद्ध सख्त कार्रवाई की हिदायत दिया। इस मौके पर आप पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हृदयानंद सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष दिनेश यादव, कालिका प्रसाद गुप्ता, सद्दाम आलम, राशिद कमाल पाशा, समेत अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

