
बैरिया। स्थानिय थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने सुरेमनपुर गांव निवासी बीके यादव उर्फ बांके यादव पुत्र गणेश यादव को शनिवार को सुरेमनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया है। वहीं अपहृत नाबालिक किशोरी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। उक्त जानकारी देते हुए एसएसओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि इलाके के एक 16 वर्षीय किशोरी को उक्त आरोपी ने बहला फुसला कर कहीं अन्यत्र लेकर चला गया था और बंधक बनाकर उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया। आहृता के दादा की तहरीर पर पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376 व 5 एल/6 पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है। जबकि बरामद किशोरी को महिला कांस्टेबल पूजा यादव व परिजनों के सुपुर्दगी में चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

