
बैरिया। बहला फुसला कर शादी का सब्जबाग दिखाकर नाबालिग किशोरी से शारीरिक संबंध स्थापित करने के बाद शादी से इनकार करने पर पीड़िता शनिवार को बैरिया थाना पहुंच गयी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म व पाक्सो का मामला दर्ज किरते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मुकेश कुमार राम पुत्र सुरेश राम निवासी बैरिया विगत 9 मई को मुण्डन संस्कार में अपने रिश्तेदारी में आई बिहार के भोजपुर जनपद अंतर्गत बड़हरा क्षेत्र के एक गांव के एक किशोरी के साथ बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध स्थापित कर लिया, वहीं बाद में शादी से इंकार कर दिया, जिसके बाद किशोरी की तहरीर पर उसका चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद आरोपी को धारा 376 व पाक्सो एक्ट के तहत शनिवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया। एसएचओ ने बताया कि सोमवार को पीड़िता का कलमबन्द बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष होगा।

