
अरविंद कुमार पाठक,
लालगंज (बलिया)। क्षेत्र के मुरारपट्टी में मंगलवार को बुधन यादव द्वारा निर्मित गोवर्धन पूजन के अवसर पर स्वामी श्री रामभद्र करपात्री जी बालक बाबा महाराज द्वारा मंदिर पर भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति का अनावरण किया गया। मूर्ति के अनावरण के बाद सुंदरकांड का भव्य पाठ एवं पूजन हुआ। इस अवसर पर बालक बाबा ने बताया कि समाज के कल्याण के लिए मनुष्य जीवन पाकर इस तरह के नेक कार्य करना चाहिए जिससे समाज में एक संदेश जाए। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेकों संत महात्मा के साथ गांव के मुन्ना दुबे, गुप्तेश्वर तिवारी, देव कुमार पाठक, मोहन यादव, विनोद कुमार यादव, मनोज कुमार यादव, समाचरण तिवारी, अंकित पाठक सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर लोगों ने पूजा के उपरांत विधिवत प्रसाद का ग्रहण किया।