
बांसडीह। निकाय चुनाव को लेकर तहसील में मंगलवार को चार नगर पंचायत बांसडीह, रेवती, सहतवार व मनियर में अध्यक्ष व सदस्य पद के दाखिल किये गये नामांकन पत्रांे की जांच की गई। चारों नगर पंचायत मंे जांच के बाद अध्यक्ष व सदस्य के सभी नामांकन सही पाये गये हैं। जांच के बाद अध्यक्ष पद के बांसडीह मे 14, रेवती में 15, सहतवार में 11 मनियर मंे 7 प्रत्याशी मैदान में हैं। 27 अप्रैल को नाम वापसी के बाद ही प्रत्याशियों की सही तस्वीर सामने आयेगी।

