
बेल्थरारोड। नगर पंचायत कमेटी बेल्थरारोड के लिए चल रही चुनावी प्रक्रिया के दौरान शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए कुल 10 उम्मीद्वारों को निर्वाचन अधिकारी सीमा पाण्डेय एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रतीक चिन्ह का आवंटन कर दिया। प्रतीक आवंटन का कार्य दिन में 11 बजे से 3 बजे दिन तक चला। प्रतीक चिन्ह पाते ही सभी प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव प्रसार में निकल पड़े। आवंटित प्रतीक चिन्हों में अकांक्षा सिंह (समाजवादी पार्टी) साईकिल, रेनू (भाजपा) कमल, शबनम परबीन (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) हाथ, सीता देवी (आम आदमी पार्टी) झाड़ू, सन्तरा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) छड़ी के अलावे निर्दल प्रत्याशियों में पुष्पा यादव-शटल, बिन्दू गुप्ता-अलाव और आदमी, भावना-रेल का इंजन, भावना नारायण-लड़का लड़की तथा लक्खी को पानी का नल चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। निर्वाचन अधिकारी राममिलन गोंड एवं द्वय सहायक निर्वाचन अधिकारी आर0पी0 सिंह (खण्ड शिक्षा अधिकारी, नगरा) तथा अमित कुमार (वन विभाग) की उपस्थिति में तहसीलदार कोर्ट बेल्थरारोड में 13 वार्डाें में कुल 57 प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किये गये हैं। चुनाव चिन्ह मिलते ही सभी प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो गये।

