Ballia : अनुष्का वर्मा ने 96 प्रतिशत अंक पाकर किया विद्यालय टॉप

बलिया। स्थानीय घनश्याम नगर स्थित अवध पब्लिक स्कूल पर शिक्षक- अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं के त्रैमासिक परीक्षा फल का वितरण हुआ। शिक्षकों ने अभिभावकों से उनके छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए परीक्षा में गलतियों को बताया और उनको सुधारने के लिए विभिन्न तरीके शिक्षकों द्वारा बताए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्य छाया ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य बच्चों की शैक्षणिक प्रगति की निगरानी करना और उसे बढ़ाना है। ये पीटीएम बैठकें शिक्षकों को बच्चों के प्रदर्शन, शैक्षणिक उपलब्धियों और अतिरिक्त ध्यान देने की आवश्यकता वाले क्षेत्रों पर विस्तृत प्रतिक्रिया प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान करती हैं। विद्यालय के सह-निदेशक साकेत त्रिपाठी ने कहा कि अभिभावक शिक्षक बैठक माता-पिता, शिक्षकों और छात्रों के बीच घनिष्ठ संबंध को प्रोत्साहित करता है। अनुष्का वर्मा ने 96 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय टॉप किया। उक्त अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्य हृदयानंद उपाध्याय, मीनू गुप्ता, शिवानी वर्मा, निशा चौरसिया, वेदांशी त्रिपाठी, अभिषेक उपाध्याय, अरुण कुमार, रविशंकर चौबे, गणेश गुप्त, प्रिया उपाध्याय, अवशेष उपाध्याय आदि उपस्थित रहें। अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त विद्यालय की सदस्य रीता उपाध्याय ने किया।

Leave a Comment