
बेल्थरा रोड। दुर्गापुर में तैनात सेना के जवान सैय्यद सलाउद्दीन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे उभांव थाना क्षेत्र के बिठुआँ गांव के रहने वाले थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सैनिक को तैनाती स्थल पर सेना के जवानों ने मंगलवार को तिरंगे के साथ सम्मान पूर्वक सलामी देने के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया। उभांव थाना क्षेत्र के बिठुआँ गांव निवासी सैय्यद सलाउद्दीन सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात थे, इन दिनों उनकी तैनाती दुर्गापुर में थी। वह अपनी बटालियन टीम के साथ ड्यूटी में लखनऊ आये थे। बीते सोमवार को ड्यूटी के दौरान प्रातः अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। उनके निधन की सूचना मिलते ही ग्रामवासियों में शोक की लहर दौड़ गई। अचानक हुई इस घटना से घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। उनके एक पुत्र अब्दुल और तीन पुत्रियां हैं। निधन की सूचना मिलते ही ग्रामवासी परिजनों के पास पहुंच कर रोते-बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाने लगे। तैनाती स्थल से पार्थिव शरीर पहले लखनऊ से बेल्थरा रोड पहुंचा और उसके बाद उनके गांव बिठुआँ लाया गया। थानाध्यक्ष उभांव राजीव कुमार मिश्रा सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं राजनीतिक लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों की भीड़ देर रात तक दरवाजे पर खड़ी होकर पार्थिव शरीर का इंतजार करती रही। सेना के जवान की मौत से गांव में मातम छाया रहा और सेना के वाहन से शव पहुंचते ही कोहराम मच गया।

