
बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में 29 मार्च 2023 को थाना सहतवार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 54/11 धारा 307,504,323 आईपीसी थाना सहतवार जनपद बलिया से संबंधित अभियुक्त संजय सिंह पुत्र शीतल सिंह उर्फ कालिका सिंह निवासी दक्षिण टोला वार्ड नं0 08 कस्बा सहतवार थाना सहतवार जनपद बलिया के नाम जारी छठॅ/ 82/83 सीआरपीसी के संबंध में अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार 82 की कार्यवाही करते हुएं समक्ष गवाहान नोटिस को अभियुक्त उपरोक्त के घर के मुख्य दरवाजें व आनें-जाने वालें रास्तों पर भी चस्पा कराया गया तथा नियमानुसार मुनादी करायी गयी। एवं मा0 न्या0 विशेष न्यायाधीश द्वारा अभियुक्त संजय सिंह के उपरोक्त के विरूद्ध जारी 83 की कार्यवाही नियमानुसार अमल में लातें हुयें विभिन्न सामानों की कुर्की की कार्यवाही की गयी।

