
रसड़ा। आदर्श नगर पालिका परिषद के चेयरमैन विनय शंकर जयसवाल के भतीजे अतुल जायसवाल द्वारा नीट की परीक्षा पास करने पर परिजनों समेत नगर में खुशी का माहौल है। परिजनों समेत नगर वासियों ने माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया। अतुल वाराणसी में रहकर नीट की तैयारी करता था। अतुल जायसवाल चौथी बार में नीट में सफलता प्राप्त किया। अतुल हाई स्कूल की परीक्षा देवस्थली विद्यापीठ देवस्थली, इंटरमीडिएट मां खंडवा जमुआंव तथा बीएससी की परीक्षा सहदेव पौधरिया कालेज से उत्तीर्ण किया। वाराणसी में रहकर अतुल तैयारी कर रहा था। अतुल ने कहा कि चाचा की तरह मैं भी डॉक्टर बनकर समाज के गरीब तबकों की सेवा करूंगा। अपनी सफलता का श्रेय परिजन एवं पिता अजय कुमार, माता प्रतिभा जयसवाल के साथ ही गुरुजनों को दिया। दो बहनों में माझील अतुल शुरू से ही पढ़ने में होनहार था। परिजनों के साथ भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष गोपाल सोनी, संजय जयसवाल, गुंजन सिंह, श्रवण कुमार, सौरभ कुमार, लक्ष्मी देवी आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

