Ballia : अवलेश सिंह ने की सीएम नीतिश से चुनाव लड़ने की चर्चा

बलिया। पटना में सीएम आवास पर शनिवार को बैठक हुई। जिसमें उपस्थित जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने एक सुर से कहा की यदि सीएम नीतिश फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लडेंगे तो इससे पार्टी को कई फायदे होंगे। सीएम नीतीश कुमार ने मुस्कराते हुए अपने पार्टी के नेताओं को यह जवाब दिया कि आप लोग तैयारी करिए मैं यूपी के धरती पर बहुत जल्द कदम रखूंगा। बैठक की अगुवाई बिहार सरकार के मंत्री और उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्रवण कुमार कर रहे थे। संगठन के विस्तार को लेकर भी सीएम नीतीश कुमार ने नेताओं से बातचीत की। वही दूसरे तरफ सीएम नीतीश कुमार के सामने कई नेताओं ने चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर की है। जदयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवलेश कुमार सिंह ने भी सीएम नीतीश कुमार से चुनाव लडने की चर्चा की और अपना आवेदन भी सौंपा है। बैठक के बाद आवास से बाहर आये नेताओं को मीडिया ने घेर लिया। मंत्री और यूपी प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा की यूपी में संगठन का विस्तार और सदस्यता अभियान को और आगे बढ़ाने के लिए चर्चा हुई है। वही जदयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवलेश सिंह ने कहा कि सीएम नीतिश यूपी के फूलपुर से चुनाव लडेंगे और पूरा यूपी जदयू नेता के सम्मान में सबसे आगे रहेंगे।

Leave a Comment