
अगस्त माह में राशन वितरण के दौरान चलेगा अभियान
बलिया। जिला पूर्ति विभाग की ओर से अंत्योदय कार्डधारकों के लिए जुलाई माह में विशेष अभियान चलाया गया था। अगस्त माह में भी कोटेदारों को निर्देश दिया गया है कि राशन वितरण के दौरान पहले इस बात का सत्यापन कर लें कि अंत्योदय की यूनिट में शामिल लाभार्थियों का आयुष्मान बना है या नहीं। यदि उनका आयुष्मान कार्ड नहीं है तो पहले उनका कार्ड बनवायें। इसके बाद राशन दें। बलिया में 101604 अंत्योदय कार्डधारक है। इसमें लाभार्थी सदस्य यानि यूनिट 336545 है। अभियान के तहत अभी तक 2.81 लाख 545 अंत्योदय यूनिट के आयुष्मान कार्ड बनाये गये है। जुलाई के अभियान में 20 हजार यूनिट के आयुष्मान कार्ड बने है। शेष बचे 55 हजार लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड नहीं बनने पर जिला पूर्ति अधिकारी की ओर से कोटेदारों से रिपोर्ट मांगी गई है। अंत्योदय कार्ड में शामिल ये सदस्य कौन है? वह जिले में है या बाहर रहते है? यदि लड़की है तो कहीं उसकी शादी तो नहीं हो गई। इस रिपोर्ट के लिए सभी पूर्ति निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। नगर क्षेत्र में 131 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1277 कोटे की दुकानें है।
अंत्योदय कार्डधारकों की करें जांच
राशन वितरण करते समय सभी अंत्योदय कार्डधारकों की जांच कर लें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही अक्षम्य होगी। राशन दुकानों सहित विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर भी आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। अगस्त में भी राशन वितरण के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था रखे। इसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत के सचिव का भी सहयोग लें। आयुष्मान कार्ड से प्रत्येक लाभार्थी का साल में पांच लाख का उपचार निःशुल्क है।