
राजकुमार यादव
बलिया। बांसडीहरोड ग्राम दिउली स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा बालखण्डी नाथ धाम पर शिव भक्तों की भारी भीड़ पहुंचकर महादेव के दरबार में जलाभिषेक कर मत्था टेका और अपने-अपने परिवार की कुलशता के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा। सबसे ज्यादा भीड़ महिलाओं व युवतियों की देखी गयी। बाबाल बालखण्डीनाथ के पुजारी गोसाई जी ने कहा कि जो भक्त बाबा बालखण्डी नाथ के दरबार में आता है वह दर्शन कर रोग भय से मुक्त हो जाता है और उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। सावन में पूरे जनपद के साथ ही गांवों के लोगों की हजारों की संख्या में यहां जलाभिषेक व मत्था टेकने आते है। बाबा बालखण्डी नाथ अपने सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते है। वहीं आनन्द नगर स्थित महादेव कंकणेश्वर नाथ शिव मंदिर पर सावन में सोमवार को श्याम बिहारी कालोनी, टैगोर नगर, आनन्द नगर, बहादुरपुर, तिखमपुर सहित महिला-पुरूष सैकड़ों की संख्या में जलाभिेषक कर बाबा के दरबार में मत्था टेका और अपने पूरे परिवार के लिए आशीर्वाद मांगा। कंकणेश्वर शिव मंदिर के भक्त आशीष गुप्ता एवं राजन कुमार ने सुबह से लेकर देर रात तक आने वाले भक्तों की देख-रेख करते रहे वहीं पुलिस प्रशासन भी मौजूद रही।