रोशन जायसवाल

देखें लाईव तस्वीरें

बलिया एक धार्मिक जनपद है यहाँ गंगा और सरयू का संगम भी है। साथ ही महर्षि भृगु जी का विशाल मंदिर भी है यह धरती पवित्र हैं, महर्षि भृगु की तपोभूमि और गंगा की पवित्र स्थलीय से बाबा बालेश्वर नाथ जी का बरात 18 फरवरी को निकलेंगी, काशी की शहनाई भी बजेगी, विभिन्न तरह के बैंड पार्टी भी होगी और भगवान की झांकी भी आकर्षण की केंद्र होगी, डीजे भी होगा, हाथी, घोड़ा और नंदी जी भी आगे-आगे चलेंगे, बाबा का डमरू भी बजेगा। सभी शिव भक्त विभिन्न तरह के परिधान में होंगे, झूमेंगें नाचेंगे, अबीर, गुलाल और गुलाब भी उड़ेगा। जगह-जगह स्वागत भी होगा।








