
गड़वार (बलिया)। पिता की हत्या व मां के जेल में होने से अनाथ हुए पढ़ने की उम्र के पांच बच्चों को पुलिस ने सहारा दिया है। मंगलवार को गड़वार थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल ने दरियादिली दिखाते हुए मृतक बब्लू पासवान के सिकरिया खुर्द स्थित घर पर पहुंच कर पांच अनाथ बच्चों को जरूरी कपड़े, बिस्तर समेत राशन व खाद्य पदार्थ अपने हाथों से दिया। बताते चलें कि स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकरियां खुर्द गांव में रविवार की रात बब्लू पासवान की धारदार हंसिया से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई व शव को कुएं में फेक दिया गया था। थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर घटना का अनावरण कर दिया था। घटना को अंजाम देने वाले पत्नी पुष्पा एवं प्रेमी सोनू को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी के कार्य प्रणाली से खुश हो कर एसपी एस. आनन्द ने इस घटना का खुलासा करने वाले प्रभारी निरीक्षक व उनकी पुलिस टीम को 25 हजार रुपए पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा भी की। इस मौके पर महिला कांस्टेबल तबस्सुम बानो व ज्योति यादव मौजूद रहीं।