
रोशन जायसवाल
बलिया। सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में भजन संध्या का आयोजन रहा। यहाँ भक्त जमकर देर रात तक झूमते रहे। बाबा की दिव्य आरती दर्शन, श्रृंगार दर्शन में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहाँ देर शाम तक दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। हर हर महादेव के नाम से पूरा मंदिर गूंज उठा। वहीं जिलाधिकारी रविंद्र कुमार भी दर्शन करने के लिए पहुँचे थे। पूरा मंदिर रोशनियों से जगमा उठा। कड़ी सुरक्षा में यहाँ पुलिस के जवान लगे रहे। वहीं माँ काली जी, शीतला जी और भैरों जी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ लगी रही मंदिर आरती दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ देर रात तक लगी रही।


