Ballia : बलिया में महिलाओं के लिए निशुल्क होगा “The Kerala Story”

बलिया। विश्व हिन्दू परिषद बलिया के कार्यकर्ताओं ने प्रांत सह मंत्री – जिलाध्यक्ष मंगल देव चौबे के नेतृत्व में शीशमहल बलिया के प्रोपराइटर रामअवतार सरावगी और अनुज सरावगी से उनके प्रतिष्ठान पर शिष्टाचार भेंट किया तथा सबने मिलकर द केरला स्टोरी की अधिकाधिक लोगों तक पहुंच सके, लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर ज़न जागरूकता लाई जा सके। इसके लिए इस फिल्म के दिन के शो को निःशुल्क करने का निर्णय लिया गया। राम अवतार सरावगी ने तत्काल प्रभाव से 28 और 29 मई के 3 से 6 के दोनों दिनों के शो महिलाओं के लिए निशुल्क करने पर अपनी सहमति दी तथा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए किसी भी प्रकार के पास अथवा निमंत्रण पत्र की आवश्यकता नहीं है आप सीधे टिकट काउंटर से महिलाओं की कुल संख्या के बराबर टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मंगल देव चौबे, अनुज सरावगी, हरजीत सिंह, जिला कार्याध्यक्ष सुनील यादव, जिला मंत्री भानू तिवारी, जिला प्रचार प्रमुख अरुण सिंह आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -   रामलीला मैदान में जमकर हुई पटाखों की खरीद्दारी, ग्रीन पटाखों की रही धूम

Leave a Comment