Ballia : बलिया की बेटी ने जीता कार, घर में उत्साह

दूसरी बार बलिया के खाते में आयी कार
रोशन जायसवाल,
बलिया।
बलिया भाग्यशाली है, क्योंकि दूसरी बार पूर्वांचल के बलिया ने दूसरी बार कार जीता है। कासिम बाजार स्थित ऐश्प्रा शोरूम में इस बार नवरात्र, धनतेरस व दीपावली के दिन आभूषणों की जमकर हुई खरीदारी में इस बार लगभग 1100 कूपन ड्रा बाक्स में पड़े थे। यानि की लगभग 1100 ग्राहकों ने लकी ड्रा कूपन में प्रतिभाग किया है। 50 हजार के आभूषण की खरीदारी पर ग्राहकों को एक-एक कूपन दिये गये थे। सोमवार के दिन गोरखपुर में लकी ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बलिया, कुशीनगर व गोरखपुर के ग्राहकों ने कार जीता है। बलिया के गड़वार निवासी मंटू यादव की पत्नी नीतू यादव ने कार पर कब्जा जमाया है। इसके पहले भी रामदहिनपुरम निवासी अभिलाषा पांडेय ने भी कार जीता था। कार की कीमत लगभग सात लाख रूपये है। प्रोपराइटर राहुल सराफ ने बताया कि बलिया भाग्यशाली है और इस बार भी बलिया ने कार जीता है। उन्होंने सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि जो भी लोग कूपन ड्रा में शामिल थे सबके प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही विनर नीतू यादव को मैं बधाई देता हूं। ऐश्प्रा की तरफ से विगत पांच सालों से लकी ड्रा का आयोजन होता आ रहा है जो अपने आप में अनोखा है। बलिया जले का शोरूम ऐश्प्रा इस समय बिजनेस के मामले में बेहतर साबित हो रहा है। इस शोरूम पर बलिया ही अन्य जनपदों के लोग खरीदारी के लिये पहुंच रहे है। गोरखपुर में लकी ड्रा के आयोजन में बलिया के लोग भले ही न पहुंचे हो लेकिन बलिया का स्थान बना रहा।

Leave a Comment