
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर में बी.ए.एम.एस. की परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं। 15 से 22 सितंबर तक आयोजित हो रही इस परीक्षा में बी.ए.एम.एस. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की सप्लिमेंटरी और चतुर्थ वर्ष की वार्षिक परीक्षा विवि परिसर में हो रही है। सोमवार को कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने उक्त परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने हेतु केन्द्र का निरीक्षण किया और केंद्राध्यक्ष डॉ. पुष्पा मिश्रा को उचित दिशा- निर्देश प्रदान किये। संकायाध्यक्ष, छात्र कल्याण डॉ. अजय चौबे व कक्ष निरीक्षक डॉ. प्रेम भूषण यादव उपस्थित रहे।