
रसड़ा। कोतवाली क्षेत्र के डेहरी चट्टी के समीप सोमवार को दोपहर बाइक की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को आस-पास के लोगों ने सीएचसी पहुंचाया। डेहरी गांव निवासी राबड़ी देवी 60 वर्ष पत्नी हरिकिशन सोमवार की दोपहर रोड पार कर रही थी तभी एक बाइक आ रहा था बाइक को पीछे से वाहन ने टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर वृद्ध महिला से जा भिड़ा, इसमें महिला और बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार को उसके घर के लोगों ने जिला अस्पताल लेकर चले गए।

