
बैरिया (बलिया)। राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पर मिश्र के मठिया गांव के सामने रविवार की देर रात नीलगाय से बाइक टकरा जाने के कारण बाइक सवार कृष्णा केशरी (22) वर्ष निवासी सोनबरसा की मौत हो गई। जबकि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार कृष्णा केशरी रात लगभग 11 बजे बैरिया की तरफ से अपने गांव सोनबरसा जा रहे थे कि मिश्र के मठिया गांव के सामने सड़क पार कर रही नीलगाय से टकराकर खून से लथपथ होकर सड़क गिर पड़े। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कृष्णा केशरी को सोनबरसा अस्पताल ले गई। जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को सोमवार की सुबह हुई जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए परिजन बलिया पहुंच गए है।