
बिल्थरारोड। जब से समाजवादी पार्टी ने पीडीए का नारा दिया है तब से भारतीय जनता पार्टी हिल गयी है। उक्त बातें पूर्व सांसद व सपा के लोकसभा सलेमपुर के प्रभारी रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने दूरभाष पर बातचीत के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा दूसरे दलों के नेताओं को पद और प्रलोभन देकर तोड़ रही है। भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर हो, दारा सिंह चौहान हो, केशव प्रसाद मौर्य हो, चाहे अपना दल अनुप्रिया पटेल हो ये लोग अपने और अपने परिवार के पद के लिए अपने-अपने समाज का सौदा कर रहे है। इन सभी समाजों का हित समाजवादी पार्टी में है। इन लोगों के आने-जाने से कुछ नहीं होने वाला है, ये सभी लोग हार चुके है। कहा कि पार्टी द्वारा पीडीए और इंडिया के नारे के बाद भाजपा अन्दर से हिल चुकी है और 38 दलों का गठबंधन करके भानमती का कुनबा तैयार कर रही है। जब कोई नेता विपक्ष में होता है तो भ्रष्टाचारी होता है और जब भाजपा में चला जाता है तो उसका सारा पाप धुल जाता है। कहा कि प्रदेश और देश की जनता अब भाजपा से ऊब चुकी है। आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को मुंहतोड़ जबाब देगी।