
बांसडीह। मनियर नगर पंचायत एक दुकान के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंची बाँसडीह विधानसभा की भाजपा विधायक केतकी सिंह ने सपा के पूर्व विधायक एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के निष्पक्ष चुनाव कराने एवं ’’खेला’’ होने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि शायद वह भूल गए हैं कि समाजवादी पार्टी का शासन नहीं है और भ्रम से बाहर निकले पिछले 6 वर्षों से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की एवं भारतीय जनता पार्टी की व्यवस्था चल रही है। हमारी शासन व्यवस्था पारदर्शी व्यवस्था है। हर जगह हर कोई पारदर्शिता निभा रहा है, बना रहा है। किसी तरह कि गलत कार्य कहीं नहीं होगा। उचित उम्मीदवार जो चुनाव लड़ रहे हैं, जीत रहे हैं। समस्त लोगों के प्रति हमारी सबको शुभकामनाएं है और पारदर्शी तरीके से यहां चुनाव होगा।

