Ballia : अधिक से अधिक पौधरोपण का लें संकल्प- ब्लाक प्रमुख

बेरुआरबारी (बलिया)। वृक्ष धरा का भूषण दूर करे प्रदूषण के नारों के साथ क्षेत्र में शनिवार को पौधरोपण किया गया। ब्लाक प्रमुख चंद्रभूषण सिंह भोला ने कहा की धरती व सबके जीवन के रक्षा के लिए आप सभी सबको जागरूक करने के साथ ही आज संकल्प ले कि अधिक से अधिक पौधों को लगाने के साथ ही उसकी रक्षा करेंगे तभी जाकर हम सब सुरक्षित रहेंगे। कहा कि लोगो में जागरूकता फैलाना है कि वह भी अपने आस पास पेड़ लगाए। जहां हर एक पेड़ काटा गया वहां दस पौधे अवश्य लगाने होंगे। हम इस तरह से अपने प्राकृतिक सुंदरता को नष्ट होने से बचा सकते है। खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार, प्रभारी चिकत्साधिकारी वरुणज्ञानेश्वर, क्षेत्रीय वन अधिकारी सरिता गौतम, पुलिस चौकी प्रभारी मृतुन्जय सिंह पौधों लगाने के साथ ही लोगो से अधिक से अधिक पौधों को लगाने की अपील की। वन अधिकारी गौतम ने बताया की मनीयर रेंज में 72.5000 हेक्टेयर भूमि पर एक लाख सोलह हजार पौधा रोपण किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि वृजू साहनी, वन अधिकारी एसपी सिंह, भीम सिंह, धर्मेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान शैलेन्द्र, सुरेन्द्र, मानिकचंद आदि रहे।

Leave a Comment