Ballia : स्तनपान कराने से मां का मानसिक स्वास्थ्य होता है बेहतर


वाशिंगटन।
मां का दूध बच्चों के लिए तो सेहतकारी होता ही है, इसके साथ स्तनपान कराने से मां का मानसिक स्वास्थ्य भी जुड़ा होता है। एक समीक्षात्मक अध्ययन स्तनपान कराने वाली माताओं के मानसिक स्वास्थ्य की पड़ताल की गई, जिसके आधार पर स्तनपान कराने को मां के लिए भी फायदेमंद बताया गया है। यह अध्ययन जर्नल आफ वुमेन हेल्थ में प्रकाशित हुआ है। यूनिवर्सिटी आफ मैसाचुसेट्स चान मेडिकल स्कूल की मेगन युएन और ओलिवा हाल तथा उनके सहयोगियों ने पाया है कि स्तनपान कराने से कुल मिलाकर माताओं के मानसिक स्वास्थ्य सुधरता है। हालांकि यदि कोई मां स्तनपान कराने में तकलीफ महसूस करती है या उसकी अपेक्षाओं और अनुभव में फर्क होता है तो स्तनपान कराने का मां की मानसिक सेहत पर नकारात्मक असर भी होता है।

Leave a Comment