
रसड़ा। नगर पालिका परिषद व सफाई कर्मचारियों के बीच नौवें दिन हड़ताल के बीच पहुंचे रसड़ा विधायक बसपा विधानमंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह ने सफाई कर्मचारियों की बात बारीकी से सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि एक-दो दिन के अंदर जिलाधिकारी से मिलकर जितना बकाया वेतन ऐरियर, महंगाई भत्ता, बोनस सब दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि जब भी किसी प्रकार की आपको परेशानी हो तो आप मेरा नंबर नोट कर ले तुरंत सूचना दें मैं आपके बीच मौजूद मिलते रहूंगा। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि दो सफाई नायक के नाम पर चंद्रदेव राजभर, बिरजू साहनी से हम लोग को बराबर प्रताड़ित और गाली-गलौज दिया जाता था इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए उनको हटाया जाए। विधायक उमाशंकर सिंह ने कहां की सफाई कर्मचारियों के लिए शिक्षा चिकित्सा और आपके मकान के लिए विधानसभा में मांग उठाऊंगा सभी कर्मचारियों विधायक ने स्वागत किया इस मौके पर नगरपालिका के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। इसी क्रम में ग्रामीण चैकीदार सोसाइटी उत्तर प्रदेश के चैकीदार ने बुधवार के दिन विधायक उमाशंकर सिंह ने को ग्रामीण चैकीदारों ने पत्रक सौंपा वेतन वृद्धि एवं राज्य कर्मचारी का दर्जा अन्य सुविधा प्रदान करने की मांग की है विधायक ने बोले विधानसभा में इसकी मांग उठाई जाएगी।

