
नगरा। संतकबीर नगर को क्रिकेट में हराकर भदोही ने मैच अपने पाले में कर लिया। क्षेत्र के सुभाष इंटर कालेज ताड़ीबड़ा गांव के मैदान पर सुभाष क्लब के तत्वावधान हमें आयोजित स्व0 शिवकुमार सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में संतकबीर नगर की टीम ने 149 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। दूसरी पारी खेलते हुए भदोही की टीम ने लक्ष्य भेदते हुए 15.2 ओवर में ही रनों की बौछार से सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सपा नेता राजेश पासवान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भदोही के टीम के खिलाड़ी शैलेश को समाजसेवी वृजेश सिंह ने प्रदान किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह मुकेश मैनुद्दीन अंसारी, शैलेश्वर सिंह, राजीव, अविनाश आदि मौजूद रहे।

