Ballia : नहर के ओवर फ्लो होने से बाईपास मार्ग पूरी तरह जलमग्न


सिकंदरपुर।
एक ओर टेल तक पानी न पहुंचने से किसान गेहूँ की सिंचाई के लिए परेशान हैं तो वहीं दोहरीघाट पंप कैनाल से जुड़ी सिकंदरपुर रजवाहा का पानी यूं ही बर्बाद हो रहा है। नहर के ओवर फ्लो होने से बाईपास मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया है। साथ ही खाली प्लॉट भी लबालब हो चुके हैं। बावजूद कोई संज्ञान नहीं ले रहा। रबी सीजन की बुवाई को देखते हुए सिंचाई विभाग द्वारा नहरों में पानी छोड़ा गया है। इनमें से अधिकांश नहरों का पानी टेल तक नहीं पहुंच पाया है। प्रभावशाली लोगों द्वारा कहीं नहरें काट दिए जाने या अवरोध पैदा करने या फिर पंप व मोटर लगाने से नहरों में पानी की धार कम हो गई है। तो वहीं सिकंदरपुर रजवाहा की साफ-सफाई ठीक से न होने की वजह से नहर का पानी ओवरफ्लो होकर बगल के खाली प्लॉटों व मार्ग को लबालब कर दिया है। नहर मार्ग पर करीब ढाई से तीन फीट पानी लगने से आने-जाने वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि उक्त नहर मार्ग पर तीन निजी इंटरमीडिएट कालेज, एक प्राथमिक विद्यालय और कई प्राइवेट चिकित्सालय मौजूद हैं। नहर के ओवर फ्लो होने की वजह से नहर मार्ग से आने-जाने वालों को विद्यार्थियों, मरीजों और राहगीरों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है और तो और नहर का पानी ग्राम सभा चकखान के कई घरों में घुस गया है। बावजूद जिम्मेदार मौन हैं। उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर की सफाई ठीक से नहीं कराई गई है। जिस वजह से नहर का पानी अवरूद्ध हो रहा है जो ओवरफ्लो कर सड़क को जलमग्न कर दिया है।

इसे भी पढ़े -   पंदह ब्लाक में बही विकास की गंगा

Leave a Comment