Ballia : आशा संगिनीयों का किया गया क्षमता वर्धन कार्यशाला

बलिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बहुत सारी योजनाएं आमजन को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं। यह योजना ग्रामीण इलाकों में आशा कार्यकर्ता के माध्यम से पहुंचाया जाता है। इसी को लेकर गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में आशा संगिनी के क्षमता वर्धन को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें आशा संगिनी को विभाग के द्वारा चल रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का शुभारंभ एसीएमओ डा0 सुधीर तिवारी ने किया। वहीं प्रशिक्षण एनएचएम के उपेन्द्र चौहान और टीयसू से कार्यशाला को अभिषेक आनंद तथा रितू राज द्वारा दिया गया। जनपद में कार्यरत सभी आशा संगिनी एवं बीसीपीम को वर्तमान में आयोजित की जा रही क्लस्टर बैठक में आशा संगिनीयों के द्वारा आशाओं को विभिन्न विषयों पर क्षमता वर्धन करने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षित आशा संगिनी द्वारा अपने कलस्टर बैठक में आशाओं का क्षमता निर्माण करने पर उन्हें प्रत्येक माह में प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है। साथ ही क्लस्टर मीटिंग के क्षमता वर्धन में प्रतिभाग करने के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि आशा को दिया जाएगा। डीपीएम डाक्टर आरबी ने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस, गर्भवती महिलाओं की जल्दी पहचान करना ताकि जननी सुरक्षा योजना की सभी लाभ उन्हें दिया जा सके। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की जल्द पहचान करना एवं कमजोर एवं कम वजन के बच्चों की पहचान करना एवं फॉलोअप करना एवं रेफरल सुविधा देना, प्रसव पूर्व जांच का महत्व एवं बढ़ावा देना जैसी तमाम योजनाएं संचालित की जा रही है। इसी को लेकर आशा संगिनीयों का क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आशा संगिनी प्रशिक्षित होने के बाद अपने-अपने ब्लॉक की आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का कार्य करेंगी। उसके पश्चात आशा के माध्यम से समस्त योजनाओं का लाभ गांव व स्तर तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीरज कुमार पांडेय द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया। इस मौके पर संजय यादव आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -   भंडारे में हजारों ने किया प्रसाद ग्रहण

Leave a Comment