
बांसडीह। कोतवाली पुलिस ने बड़सरी गांव के पति व सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कायम कर मामले की जांच कर रही है। कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मनियर थाना क्षेत्र के चोरकैण्ड निवासी इशु पुत्री हरिश्चन्द्र यादव ने आरोप लगाया है कि बड़सरी गांव के आनंद यादव के साथ पिछले वर्ष मई में मेरी शादी हुई थी। शादी के बाद मैं पति के साथ बाराबंकी जनपद में सभी परिवार के सदस्यों के साथ रहती थी। मेरी सास मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करती है। पति से कहने पर वह भी मुझे गाली देने के साथ प्रताड़ित करते हैं। मेरी सास मेरा गहना, कपड़ा सारा सामान लेकर मुझे घर से निकाल दी है। मैं किसी तरह अपने मायके में रह रही हूं। पति भी बार-बार दूसरी शादी करने को कहते है। इशू ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग किया है।

