Ballia :विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 9.31 लाख की ठगी, दो पर मुकदमा

बलिया। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लाख 31 हजार धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियो के खिलाफ न्यायालय मुख्य मजिस्ट्रेट प्रथम बलिया के निर्देश पर रसड़ा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रोहना (सरदासपुर) निवासी अशोक कुमार मौर्या ने न्यायालय में वाद दायर कर आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में मेरी बहन रहती है। मै वहां रोजगार की तलाश में गया था। वहां पर सिराजुल हक पुत्र जाउल निवासी पश्चिम बंगाल तथा कृष्ण कुमार पांडेय निवासी पश्चिम बंगाल द्वारा विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर कई किश्तों में मुझसे 9 लाख 31 हजार रूपये ले लिए और नौकरी भी नहीं दिलाए। पीड़ित को रसड़ा कोतवाली में कोई सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने न्यायालय में वाद दायर किया जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियो के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई प्रारंभ कर किया।

Leave a Comment