
बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के मैरिटार में छठ पूजा के दौरान शराब पीकर युवक को गंभीर रूप से मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने घायल युवक की तहरीर पर पिता पुत्रों समेत तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव के शिवकुमार ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के ही पिंटू पासवान शंकर व उनके पिता नागेश्वर द्वारा बिना किसी बात के शराब के नशे में उसके दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे। इसका विरोध करने पर उनके द्वारा सब्बल से उसके सिर पर वार कर दिया गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी और काफी खून बहने लगा। इस दौरान उन लोगों द्वारा उसे ईंट व डंडे से भी मारा पीटा गया। मामले में घायल युवक की तहरीर पर पुलिस ने पिता व दो पुत्रों समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।