Ballia : बेसिक अकाउंटिंग कोर्स के प्रशिक्षुओं को वितरण किया गया प्रमाण पत्र

मनोज कुमार


बलिया।
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 कल्पलता पांडे के मार्ग दर्शन व शैक्षणिक निदेशक डॉ0 पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में आयोजित व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 15 दिवसीय बेसिक अकाउंटिंग कोर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के अंतर्गत 25 ग्रामीण क्षेत्रीय महिलाओं ने प्रतिभाग किया। 15 दिवसीय बेसिक अकाउंटिंग कोर्स के समापन के पश्चात प्रशिक्षुओं को 14 मार्च 2023 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के बैठक सभागार में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 कल्पलता पांडे द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कुलपति ने प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान समाज कार्य विभाग के डॉ0 रूबी, डॉ0 प्रेमभूषण यादव व समाज कार्य विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -   Ballia : भाई के बाहर जाते ही फंदे पर लटक गया युवक, मायके में है पत्नी

Leave a Comment