
सहतवार। नगर पंचायत कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में नवगठित नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक बुधवार की दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुई। बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित चेयरमैन सरिता सिंह ने किया। बैठक में सभी 14 वार्डों के नव निर्वाचित सभासदों की मौजूदगी में सरिता सिंह ने पूरे नगर पंचायत के विकास के लिए मिलकर आगे बढ़ने की सभी सदस्यों से अपील किया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु अनुमानित बजट आय व अनुमानित बजट व्यय व कार्यालय को सुव्यवस्थित करने पर चर्चा हुई।


इसके अतिरिक्त नगर पंचायत के सभी पोखरांे का सुंदरीकरण, पूर्व में लगे हैंडपंप, सर्वाधिक शौचालय, आरो प्लांट का मरम्मत, कुआंे का सुंदरीकरण, सड़कों व नालों का कार्य, स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने का कार्य प्रस्ताव पारित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह बड़े बाबू सुरेश प्रसाद सभासदगण राजेश्वर सिंह, हृदानंद गुप्ता, आनंद सिंह, शीला देवी, राजा बाबू सिंह, सुभाष सिंह, रंजीत वर्मा, विनय गुप्ता, मीना देवी, सुमन देवी, प्रमिला देवी, लक्ष्मण सिंह, कविता देवी निर्मला देवी इत्यादि सभासदो की मौजूदगी रही।
